logo

हरियाणा के इन इलाकों में होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है।

वहीं 15 मई तक आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। अब एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में कल रात्रि से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है।पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के उपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से 12 मई से 14 मई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज गति से धूलभरी हवाएँ चलने व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढोतरी दर्ज होने की संभावना है। 

हकृवि -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 11.05.2021@ सुबह 7.45 बजे:- अगले तीन घण्टों में कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और करनाल जिलों में व इस के आसपास के क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर तेज हवायों व गरजचमक के साथ बूंदाबांदी/हल्की बारिश की संभावना।
🌳कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार मौसम पूर्वानुमान आधारित कृषि सलाह:-गेहूं के भूसे/तूड़ी को सुरक्षित स्थानों पर अब तक न रखा हो या अच्छी प्रकार से नही ढका हो तो तेज हवा चलने व बारिश की संभावना को देखते हुए जल्दी से जल्दी तूड़ी को ढके या सुरक्षित जगह रखे|मंडी में गेहूं ले जाते समय तिरपाल अपने साथ अवश्य रखे ताकि संभावित बारिश से अनाज को भीगने से बचाया जा सके।बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा की बिजाई के लिए तैयार खेत में नमी संचित करे व अगले दो तीन दिन बिजाई रोक ले।


63
14770 views